व्यापारी को गुजरात बॉर्डर के पास अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

गुजरात के दाहोद राणापुर के बीच नीमच घाटी पर अज्ञात बदमाशों ने राणापुर के व्यापारी माणकलाल राठौड़ के ऊपर फायर कर दिया जिससे गोली के छर्रे उनकी पीठ में लगे जिसके चलते घायल हुए व्यापारी को उपचार के लिए गरबाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और फिर वहां से दाहोद शहर के. के. शाह अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

के.के. शाह अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक इस हमले में व्यापारी माणकलाल राठौड़ फिल्हाल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. उनकी माइनर सर्जरी की जा रही है। यह घटनाक्रम गुजरात-एमपी बॉर्डर पर गुजरात के गऱबाड़ा थाना के नीमच घाटी में हुई है। उनके हाथ में भी छर्रा लगे है।
मौके पर गुजरात के गरबाड़ा की पुलिस पहुंच गई और
इस बात का पता लगा रही है कि यह वारदात किसी रंजिश का नतीजा है या लूट की नीयत से की गई है इसकी जांच की जा रही है।
वहीं माणकचंद की गाड़ी चला रहे कालू भाई बारिया ने अपने बयान में कहा है कि माणकलाल जी के साथ वह बाइक से जा रहे थे तभी एक बाइक पर हेल्मेट पहने दो युवक आए और पीछे से फायर किया जिससे छर्रे माणकलाल को लगे। इसके बाद उन्होंने ओवरटेक कर आगे से फायर किया जो मिस हो गया। जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।



from New India Times https://ift.tt/3kec0wq