मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 1 मडई टोला के कुएं में एक किन्नर का शव मिला जिससे वार्ड वासियों में सनसनी फैल गई है. मृतक सोनिया उर्फ सोनू पिता पुजारलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी मोहरिया वार्ड क्रमांक 1 के मडई टोला कुएं में शव मिला है. मामले को पंजीबद्ध कर पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र जुन्नारदेव भेजा गया है. मामले की जांच प्रीतम सिंह ठाकुर पुलिस बल द्वारा किया गया. वार्ड वासियों एवं पुलिस की जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत किन्नर के लड़खड़ाते हुए कुएं में गिरने से मौत हुई है.
from New India Times https://ift.tt/2ZS4P3M
Social Plugin