यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बजरी माफियाओं के विरुद्ध स्वयं कमान संभाललीहै। पुलिस मुठभेड़ में 7 ट्रैक्टर जप्त कर 5 बजरी माफियाओं को एक अवैध कट्टा सहित गिरफ्तार किया साथ ही माफियाओं के सहयोग करने में 7 व्यक्ति गिरफ्त में आये हैं और 15 मोटरसाइकिलों को जब्त कर पुलिस पर जानलेवा हमले के 2 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने आज स्वयं जिले में प्रतिबंधित चम्बल बजरी माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान का नेतृत्व करते हुए अवैध चम्बल बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेर भमरौली में बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए दबिश दी, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम को देखकर बजरी माफिया रेता से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भगाने एवं पुलिस पर फायरिंग की जिस पर पुलिस ने जबाबी फायरिंग करते हुए 5 बजरी माफियाओं को मौके से पकड़ने, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त करने एवं 2 व्यक्तियों को बजरी माफियाओं का सहयोग करने पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनके और अन्य भगाने वाले बजरी माफियाओं के विरुद्ध धारा 332, 353, 307 आईपीसी, 3/25 आर्म्स एक्ट, 29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 41,42 फोरेस्ट एक्ट में थाना सदर पर अभियोग दर्ज किया गया है। फरार बजरी माफियाओं की तलाश एवं पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है दूसरी कार्यवाही में पुलिस टीमों ने आठमील पर अवैध चम्बल बजरी माफियाओं को सहयोग करने पर 5 व्यक्तियों को गिरफ्त में लिया गया है एवं 15 मोटरसाइकिलों को जप्त किया गया है, जिनके विरुद्ध धारा 332, 353, 307 आईपीसी, 3/25 आर्म्स एक्ट, 29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 41,42 फोरेस्ट एक्ट में थाना बसईडांग पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एवं पूछताछ कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस अधिकारियों को प्रतिबंधित चम्बल बजरी माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए रोकथाम के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है प्रतिबंधित चम्बल बजरी की पूर्ण रोकथाम के लिए धौलपुर पुलिस प्रभावी कार्यवाही कर रही है जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
from New India Times https://ift.tt/3rMnauT
Social Plugin