भोपाल के गांधी नगर क्षेत्र में 20 वर्षीय आज्ञात युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल के थाना गांधी नगर क्षेत्र में उस वक़्त दहशत का माहौल पैदा हो गया जब एक 20 वर्षीय युवती की लाश बीडीए के खाली पड़े प्लाट में झाड़ियों के बीच खून से सनी मिली। बताया जा रहा है कि युवती काले रंग की टॉप एवं गहरे नीले रंग की जींस पहने हुऐ है।
मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के पतंजलि परिसर के पास BDA के खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियों के बीच 20 वर्षीय युवती का शव मिला है।लाश की कनपटी और मुंह पर पत्थर से चोट के निशान हैं। युवती ने काले रंग की टॉप एवं गहरे नीले रंग की जींस पहन रखी है।पुलिस ने छानबीन करते हुए प्रथम दृष्टया इसे रेप के बाद हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।गांधीनगर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी है, इसके लिए इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को घटनास्थल के पास पत्थरों पर खून लगा मिला, साथ ही कुछ दूर तक शव को घसीट कर ले जाने के भी निशान मिले।युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त हालात में थे जिससे रेप के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने आसपास लगे सीसीटीवी केमरों को खंगालने का काम शुरू किया है. पुलिस डॉग स्कॉड की मदद से भी आरोपियों का सुराग ढूंढने में जुटी है।वही डीआईजी शहर इरशाद वली ने युवती की पहचान बताने एवं हत्यारे की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस ने युवती और हत्यारे के संबंध में कोई भी जानकारी देने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं. यह नंबर हैं- पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल: 0755-2677406, 2555922, 9479990454. गांधीनगर थाना: 0755-2528796, 9479990643



from New India Times https://ift.tt/3qf62ha