What is Villi or villius, Villi का क्या काम होता है

Villus-  एकवचन (singular) / Villi- बहुवचन (Plural) / मनुष्य की छोटी आँत (small Intestine) में असंख्य छोटे-छोटे उंगली नुमा प्रवर्ध (Finger like projections) पाए जाते हैं , जिन्हें  विली या विलाई कहा जाता है। इनकी तुलना हम बालों की कंघी करने वाले कंघे (comb) में बने खाँचों से कर सकते हैं।

Villi का क्या काम होता है

चूँकि मनुष्य की आँत एक अति कुंडलित संरचना (Highly coiled Structure) होती है इसलिए उसमें असंख्य छोटे-छोटे प्रवर्ध (projections) पाए जाते हैं जो कि छोटी आँत के सतही क्षेत्रफल (Surface area) को बढ़ा देते हैं। जिसके कारण आँत की दीवारों द्वारा पोषक पदार्थों का अधिक से अधिक मात्रा में अवशोषण किया जाता है तथा भोज्य पदार्थों पर अधिक से अधिक एंजाइम भी क्रियाशील हो पाते हैं।

छोटी सी विलाई बड़े काम आई

विलाई की उपस्थिति के कारण आँत की दीवारें वेलवेट जैसी दिखाई देती हैं।
विलाई की उपस्थिति के कारण आँत का सतही क्षेत्रफल बढ़ जाता है, जिससे आँत की कार्य क्षमता बढ़ जाती है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2X3z8mM