भोपाल। सोमवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के विधायक हर्ष विजय गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस विधायक राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी कामिनी ठाकुर को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। एसडीएम कामिनी गुप्ता को हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि ' आप महिला हैं, यदि कोई और होता तो कॉलर पकड़कर ज्ञापन देता।
एसडीएम कामिनी गुप्ता से क्यों नाराज हुए कांग्रेस विधायक
श्री हर्ष विजय गहलोत मध्य प्रदेश की सैलाना विधानसभा से विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के नेता है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था। इसी रैली के बाद भारत के राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाना था।
रैली का नेतृत्व विधायक हर्ष विजय गहलोत कर रहे थे। रैली पूर्ण होने के बाद जब विधायक ज्ञापन देने पहुंचे तो एसडीएम कामिनी गुप्ता ज्ञापन लेने नहीं आई। उन्होंने विधायक को इंतजार करवाया इसलिए विधायक नाराज हो गए।
मध्यप्रदेश @INCMP @INCIndia विधायक हर्ष विजय गहलोत SDM कामिनी ठाकुर को सरेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आप महिला हैं, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता @ndtv @ndtvindia @GargiRawat @RajputAditi pic.twitter.com/xFamVNucH6
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 18, 2021
18 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
सुहागन महिलाएं चूड़ियां क्यों पहनती हैं, नहीं पहनें तो क्या सचमुच पति की उम्र घट जाती है, यहां पढ़िए
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3sCc7FQ

Social Plugin