INDORE: पुलिस अधिकारी का बेटा ब्राउन शुगर सप्लाई में गिरफ्तार - MP NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ड्रग स्कैंडल की जांच में पुलिसकर्मी के बेटे की संलिप्तता निकली है। वह देह व्यापार,मानव तस्करी और एमडीएमए सप्लाय करने वाले सागर जैन उर्फ सैंडो की कॉलोनी में ही ड्रग का नेटवर्क संचालित कर रहा था।

पुलिस अधिकारी का भाई मानव तस्करी और देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार हुआ था 

परदेशीपुरा थाना पुलिस टीआइ अशोक पाटीदार के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम विमल बैरागी निवासी गुलाबबाग कॉलोनी है। आरोपित को क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। विमल के पिता लक्ष्मीनारायण शाजापुर में हैड कांस्टेबल हैं। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने उसको एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल के आधार पर पैडलर और सप्लायर की जांच की जा रही है। 

अफसरों को यह भी आशंका है कि विमल पिता की आड़ में शहर में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त कर रहा था। पुलिस उसके साथी, रिश्तेदार और मोबाइल की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व एसआइटी ने पुलिस वाले के भाई प्रमोद मोटा को मानव तस्करी और देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया था।

21 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Y1Ysdb