सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। कई बार किसी भी प्रकार की केमिकल क्रीम स्किन को ठीक नहीं कर पाती। ठंड के मौसम में एड़िया फटने की शिकायत सबसे ज्यादा आती है। ऐसी स्थिति में घरेलू आयुर्वेदिक उपचार सबसे अच्छा विकल्प है। जिसे आप बिना किसी की मदद की घर बैठे कर सकते हैं। फटी हुई एड़ियों की घरेलू आयुर्वेदिक दवाई का नाम है कपूर।
आयुर्वेद के अनुसार कपूर के तेल के फायदे - फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के नुस्खे
आयुर्वेद में कपूर के तेल का भी बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
ये पुराने जोड़ों और दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए भी बेहतर औषधि है।
कपूर का तेल पूरी सर्दी एडिय़ों पर लगाते रहे, तो आपकी एडियां कभी नहीं फटेंगी।
इसका असर आपकें केवल दो दिनों में देखने को मिल जाएगा।
कपूर का तेल कैसे बनाएं - फटी एड़ियों के लिए क्रीम का फार्मूला
कपूर का तेल बाजार में उपलब्ध है। यह तेल कैंफर ऑयल के नाम से मिलता है, लेकिन इसे घर पर बनाना भी काफी आसान है। तो इसके लिए आपको नारियल के तेल में बस कपूर का एक टुकड़ा डालना है। इसके बाद इसे एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख देना है। रोजाना फटी एडिय़ों पर इसे लगाने से असर दो दिन में ही दिखना शुरू हो जाएगा। दरअसल, कपूर फटी एडियों की दरार को मुलायम बनाकर उन्हें भर देता है। यह तो आप जानते ही हैं कि कोकोनट ऑयल सबसे नेचुरल मॉश्चराइजर होता है।
कपूर का स्क्रब त्वचा के लिए फायदेमंद है या नहीं - फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के उपाय
फटी हुई एड़ियों को ठीक करने के लिए यदि आप तेल का उपयोग करना नहीं चाहते तो इसका एक और विकल्प है। गरम पानी में बस थोड़ा सा कपूर डालकर उसे पैर भिगोने के बाद स्क्रब करें और ऐसा ही कुछ दिनों तक करने से आराम मिलेगा। इसके बाद एडिय़ों पर अच्छे से क्रीम लगा लें। यकीन मानिए इस उपाय को पूरी सर्दी अपनाने से आपके एडिय़ों सॉफ्ट बनी रहेंगी।
इस पोस्ट में इन सवालों के जवाब दिए गए हैं
- फटी एड़ियों के लिए क्रीम का फार्मूला बताएं
- फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के उपाय
- फटी एड़ियों से छुटकारा पाएं
- फटी एड़ियों की देखभाल
- फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए
- फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के नुस्खे
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/38rcrzj




Social Plugin