जुनैद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

धुलिया शहर पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार से नवाजा गया। धुलिया जिला पालकमंत्री के हाथों गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाटील को प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया गया।
धुलिया जिले में शिरपूर तहसील का अहम स्थान है, यहां राजनिती से लेकर सभी क्षेत्र अग्रेसर है जिनमें अवैध कारोबार भी चरम पर रहता है। शहर थाना पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील ने पदभार संभालते ही अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा। शहर समेत तहसील में चलने वाले स्पिरिट, गांजा, लूटमार, गैर कानूनी पिस्तौल का धंदा, गौवंश यातायात पर नियंत्रण किया। वहीं खूनखराबा, मारपीट जैसे मामले में भी बेहद कमी आई है। इससे पहले पाटिल धुलिया शहर के मोहाडी पुलिस थाना प्रभारी के तौर पर बाल लैंगिक अत्याचार का बेहद जटिल मामला सुलझाया था जिसका संज्ञान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लेते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
from New India Times https://ift.tt/39ksak3
Social Plugin