जुन्नारदेव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव थाना श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक, विजय स्तंभ, कांग्रेस कार्यालय, मदरसा मोहम्मदिया में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान थाना जुन्नारदेव से एसडीओपी ए के सिंह, थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी एवं पुलिस बल बड़ी तादाद में उपस्थित रहा।

वहीं विजय स्तंभ पर एसडीएम मधुबन राव दुर्वे, तहसीलदार रेखा मैडम एवं बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे। कोरोना काल के कारण गणतंत्र दिवस में स्कूल के बच्चों के न आने से समारोह कुछ फीका रहा फिर भी देशभक्ति का जज्बा हर नागरिक में दिखाई दिया। करोना नियमों का पालन करते हुए बड़े ही शानदार तरीके से स्वतंत्र दिवस जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में मनाया गया।



from New India Times https://ift.tt/39kugR4