अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में 32 वां सड़क सुरक्षा माह दिनांक-18.01.2021 से 17.02.2021 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत यातायात पुलिस भोपाल द्वारा यातायात जागरूकता रैली का शुभारम्भ दिनांक-19.01.2021 को मोतीलाल स्टेडियम लालपरेड ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अविनाश लवानिया कलेक्टर भोपाल, अध्यक्ष श्री इरशाद वली उमनि0 शहर रेंंज भोपाल रहे। कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में श्री के.वी.एस चौधरी आयुक्त नगर निगम भोपाल, श्री आदित्य सिंह सीईओ स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं श्री सांई कृष्णा पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) भोपाल उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संदीप दीक्षित ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि सड़क सुरक्षा माह में यातायात के स्वर्णिम सूत्र इन्फोर्समेंट, इंजीनियरिंग, एज्युकेशन, इमरजेंसी हेतु दायित्वधीन विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर यातायात एन्वायरमेंट का निर्माण किया जायेगा।
इस हेतु भोपाल के यातायात व्यवहार को दृष्टिगत रखते हुये ओवर स्पीडिंग, वाहन चालन के दौरान मोबाइल का उपयोग, रांग लेन ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइविंग, ओवर टेकिंग, हेल्मेट, सीटबेल्ट, सुरक्षित पदयात्री के संबंध में कार्यक्रम बनाये गये हैं, इन्हें व्हीएमएस, पीए सिस्टम, स्मार्ट पोल, बेनर पोस्टर, लीफलेट, शार्ट फिल्म, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रथ, सोशल, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के सहयोग से पेडेस्ट्रियन फर्स्ट, रोड मार्किंग, जंक्शन इम्प्रूवमेंट जैसे कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे।
परिवहन, खाद्य, पर्यावरण एवं नापतौल विभाग के सहयोग से यातायात उल्लंघन को चिन्हित कर सुधार हेतु जागरूक किया जायेगा । शिक्षा विभाग एवं अशासकीय संस्थानों के माध्यम से ऑन लाईन यातायात शिक्षा कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु मानवीय भूल का परिणाम होती है, इन्हें मानव कुशलता एवं समझ के माध्यम से रोका जा सकता है। शासकीय एवं अशासकीय संगठन ईश्वर प्रदत्त अपने दायित्वों का निर्वहन कर प्राण रक्षा कर सकते हैं।इन दायित्वों का निवर्हन यातायात पुलिस भोपाल द्वारा मेहनत एवं लगन से विपरीत परिस्थितियों में कुशलता पूर्वक किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री इरशाद वली उमनि0 शहर रेंज भोपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात जागरूकता जैसे कार्यक्रम जनमानस, समाज एवं मीडिया की भागीदारी से प्रभावी रूप से संचालित हो सकते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित कर भोपाल शहर को बेहतर और सुरक्षित शहर बनायेंगे। कार्यक्रम के अंत में यातायात जागरूकता रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया ।
‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ संदेश पर आधारित इस वाहन रैली में 03 यातायात रथ वाहन, 11 एस.टी.एस. मोबाइल, 25 मैत्री मोबाइल एवं अशासकीय संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुये, जिन्होनें शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण कर जागरूकता का संदेश दिया।
from New India Times https://ift.tt/3bU7MYJ
Social Plugin