किसान आंदोलन: केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेता का जवाब- पीएम के पेट में कुछ और जुबान से कहते हैं कुछ और..


किसान नेता मेजर सिंह ने डिबेट में कहा कि जब से बातचीत शुरू हुई है इसी तरह का प्रस्ताव रहा है। प्रस्ताव में कोई नई बात नहीं है। प्रधानमंत्री जी जो हैं उनके पेट में कुछ और बात है। बाहर में कुछ और कहते हैं। उसका मतलब कोई और निकलता है। जो बात पेट में है ,वो जबान में नहीं है। जबान से जो निकलती है उसका मतलब नहीं है। पीएम जो कहते हैं जारी रहेगी। वो हम भी कहते हैं जारी रहेगी। लेकिन बताते नहीं हैं कि अंबानी और अडानी के लिए जारी रहेगी। धान अभी भी पड़ा है उसकी सरकारी खरीद नहीं हो रही है। ये अडानी अंबानी को एमएसपी देंगे और उनसे खरीदेंगे। सरकार एक बात करे। फिर ही किसान सरकार का यकीन कर सकते हैं।(सोर्स: जनसत्ता)



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3946ad8
via IFTTT