शिक्षक संकुल की मासिक बैठक में हुई रीड अलोंग एप डाउनलोड प्रगति की समीक्षा

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी ब्रह्मनारायन श्रीवास्तव नें रीड अलोंग एप डाउनलोड प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि डाउनलोड का लक्ष्य तीन गुना प्राप्त करना है। दीक्षा एप पर वर्चुअल लैब की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रतिस्पर्धा के दौर में निरन्तर आगे आकर कार्य करे, जिससे नवीन तकनीकों का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। बी ई ओ नें कहा कि जिन अध्यापकों के दीक्षा एप पर निष्ठा प्रशिक्षण छूट गए थे, उन मॉड्यूल को पूर्ण कर लें एवं 25 नवीन कोर्स के प्रारम्भ होने की जानकारी दी, जिसे 31 मार्च तक पूरा करना है।

ई-पाठशाला प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान अब्दुल नोमान, राजीव वर्मा, राहुल त्यागी, अभिषेख कुशवाहा, राजीव जैन, अनीता गुप्ता, देवेंद्र बुधौलिया, चन्दा सिंह, शाज़िया रईस, अनीशा खातून, मस्तराम यादव, मुन्ना पिपरैया, सुदामा प्रसाद, अलका, सुमन यादव, शोभा खरे, आभा खरे, पुष्पेन्द्र खरे, रमन खरे, राजेन्द्र कुमार, गोमती साहू, कमलेश, रविंद्र कुमार, राज कुमारी, रेखा यादव, लीला, सुमन देवी, मनीषा तिवारी, मन्जू साहू, सुमन यादव, अलका तिवारी, ज्योति शर्मा, तृप्ति खरे, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2KImIOE