यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों पर जल्द ही सरकार की ओर से वार्ता की पहल की जाएगी। यह आश्वासन प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि कलदिनांक15जनवरी को जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मुख्य सचिव निरंजन आर्य से एक प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महासंघ की प्रमुख मांगों में 30 अक्टूबर 2017 के वेतन कटौती के आदेश को निरस्त करना, सामंत कमेटी की रिपोर्ट को प्रकाशित करना, व चयनित वेतनमान का लाभ 9, 18 व 27 वर्ष के स्थान पर 8, 16, 24 व 32 वर्ष की अवधि पर पदोन्नति पद के समान देने सहित कई अन्य मांगें शामिल है। महासंघ (एकीकृत) के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा भंवर सिंह धीरावत, सुरेश नारायण शर्मा, गिरिराज शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, धौलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रभान चौधरी एवं जयपुर जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा,व धौलपुर के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।
from New India Times https://ift.tt/3qvXxOi
Social Plugin