श्वेतांबर जैन समाज ने मनाया आचार्य श्री राजचंद्र सुरेश जी का जन्मदिन

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

श्वेतांबर जैन समाज द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री राजचंद्र सुरेश्वर जी महाराज साहेब का जन्मदिन जैन समाज की प्राचीन परंपरा अनुसार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसके अंतर्गत पूजा-अर्चना अनुष्ठान किए गए। समाज के ट्रस्टी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री मेहुल जयराज जैन ने बताया कि आचार्य श्री के जन्मदिन के निमित्त श्रीमती लीला रानी प्रकाश माली भंडारी परिवार द्वारा मारवाड़ी युवा मंच को मानव सेवा हेतु दो ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए। माली युवा मंच के अध्यक्ष सुनील मूंदड़ा ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच कई सालों से निशुल्क जीवन रक्षक प्रकल्प चलाता आ रहा है,उसी के अंतर्गत यह दो ऑक्सीजन सिलेंडर का लोकार्पण आगामी 20 तारीख को अपने स्थापना दिवस पर किया जाएगा।



from New India Times https://ift.tt/3qqRfzF