चीन ने नेपाल की जमीन पर कब्जा किया तो नेशनल यूनिटी मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ काठमांडो स्थित सर्वे विभाग के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने चीन के सीमावर्ती इलाकों में जीपीएस आधारित निगरानी की मांग की। साथ ही उन्होंने नेपाल सरकार से ये भी सबूत मांगे कि चीन ने उनकी जमीन नहीं हथियाई है। चीन ने नेपाली सीमा में हुमला जिले में करीब 15 इमारतें बनाई हैं। नेपाल सरकार इसे नकार रही है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/39c07n4
via IFTTT

Social Plugin