रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

सोमवार को एक सादे कार्यक्रम में कपड़े, कम्बल, स्वेटर, मफलर, बिस्तर, पर्दे, चद्दर, सजावट के समान, कुर्सियां, जूते चप्पल, कवर, नाइट ड्रेस, साइकिल सहित कई वस्तुए जरूरतमंदों को वितरित की गईं। लगभग 5000 से ज़्यादा वस्तुएं पाकर सैकड़ों जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और तृप्ति देखी गई।
विदित हो कि जिला पत्रकार संघ, बिंदास गुप व भारतीय पत्रकार संघ ‘ए आइ जे’ के संयुक्त तत्वावधान “हैप्पी विंटर अभियान” के “एक कदम नेकी की और” के कार्यक्रम में आलीराजपुर शहर के अनेक जनों ने अपने घरों से इन वस्तुओं को उपलब्ध कराया था। अब इन मदद करने वाले जनों को भी अगले माह एक कार्यक्रम में “उत्कृष्ट सेवा सर्टिफिकेट” द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को आज़ाद भवन, बस स्टैंड के नजदीक हुए इस सफ़ल कार्यक्रम से समाज मे आपसी समरसता को गति प्राप्त हुई हैं, साथ ही यह समर्थ और वंचितों की खाई को कम करने का विशुद्ध प्रयास भी हैं। इस कार्यक्रम में एआइजे अध्यक्ष विक्रम सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष आशीष अगाल, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल ‘मकु भाई’ आशुतोष पंचोली, पीयूष चंदेल, सुरेश सेमलिया, तिलकराज सेन, चिराग थेपड़िया, इरशाद मंसूरी, प्रतीक सेन सहित अनेक साथी गण उपस्थित रहे। इस पूरे अभियान में रितेश माहेश्वरी, प्रितेश चौधरी, रघु कोठारी, हितेंद्र शर्मा, नितेश अलावा, आदित्य कोठारी, गोपाल नवाल, हनीफ दादा सैय्यद, मोंटू शाह, गगन थेपड़िया, उत्तम कोठारी, इमरान खत्री, रफीक कुरैशी, उमेश वर्मा, अरुण दादा गहलोत, प्रबोध भाटी आदि साथियों का भी सक्रिय व उल्लेखनीय सहयोग रहा हैं।
from New India Times https://ift.tt/2XSbVUT
Social Plugin