अगर नेता पहले वैक्सीन लगवा लेते तो लोग कहते कि हमने पहले खुद की रक्षा की: हर्षवर्धन


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लेने की उनकी बारी तब आएगी जब 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लग जाएगा। उन्होंने कहा, "एक बहस शुरू हो गई है कि जनप्रतिनिधि वैक्सीन क्यों नहीं ले रहे...अगर जनप्रतिनिधि पहले वैक्सीन लगवा लेते...तो लोग कहते कि...इन नेताओं ने पहले खुद की रक्षा की।"



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3sAoan9
via IFTTT