राहत वेल्फेयर सोसायटी द्वारा गरीबों और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए बांटे गये कंबल

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राहत वेल्फेयर सोसायटी के द्वारा नव वर्ष के मौके पर एक नेक मुहिम की शुरुआत की गई। नव वर्ष के मौके पर फालतू खर्चा ना करके गरीब बेसहारा लोगों को कंबल बांटे गए और जगह जगह जाकर ऐसे गरीब बेसहारा लोगों की सूची बनाई गई जो वाकई में परेशान हालत में हैं और उनके पास ऐसी भयंकर सर्दी में भी गर्म बिस्तर नहीं है उनके लिए कंबल बांटे गए। इस मौके पर मुख्य अथिति देवेंद्र जादौन उर्फ मोनू जी पूर्व प्रधान पंचायत समिति और विशिष्ट अतिथि जयवीर पोषबाल सरपंच ग्राम हनोता मनिया रहे साथ ही आजाद उस्मानी पार्षद नगर परिषद धौलपुर भी मौजूद रहे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सादिक खान, जिला उपाध्यक्ष आसिफ उस्मानी, सचिव इमरान खान, कोषाध्यक्ष अंशुल राजा, आकिब आमिर सोनी, फरहत खान, सरफराज नवाज, अब्दुल, आशु अब्बासी, करीम उस्मानी, विवेक शर्मा, नौशाद खान, अरविंद कुमार, आदिल कुरेशी, मजीद खान, कामरान खान, पप्पू, राजकुमार, सागर, सलीम खान आशिक, उमेश, उजैर कुरेशी अल्फाज, बंटी, सलीम खान, वसीम खान, हरीश चंद्र, दिनेश शर्मा, अमन आदि सोसायटी के पदधिकारी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/3hEh3oP