सहवाग ने इंस्टाग्राम पर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए वीडियो डाला, लिखा- कुछ नया पक रहा है


 पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें वह बैटिंग प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा, "अगर अपर कट एक ब्रांड होता- बाकी सब मत करो, कट करो, अपर कट करो...कट रिया है...कुछ नया पक रहा है।" इस पर एक फैन ने कमेंट किया, "फैंस आपको भारतीय टीम...में खेलते देखना चाहते हैं।"



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2YdbaWA
via IFTTT