मदरसा मुस्तफाईया थांदला में शान से फहराया गया तिरंगा

रहीम शेरानी/अब्दुल कुदुस शेख, झाबुआ (मप्र), NIT:

मदरसा मुस्तफाईया थांदला में आज यौमे जम्हूरियत (गणतंत्र दिवस) के मुबारक मौके पर मदरसा संचालन समिति के द्वारा परचम कुशाई (ध्वजा रोहण) का कार्यक्रम रखा गया।

ध्वजारोहण मदरसा संचालन समिति के सदर रिटायर्ड बैंक मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक नाब हाजी अब्दुल समद खान साहब ने किया।
अपने संबोधन में उन्होंने गणतंत्र दिवस मनाएं जाने की शुरुआत को लेकर प्रकाश डाला। युवा हाफ़िज़ जनाब शाकिर रजा साहब ने अपनी मखमली आवाज़ में अल्लामा इक़बाल का तराना ‘सारे जहां से अच्छा’ पेश किया। इस मौके पर मुस्लिम पंच सदर जनाब कदरुद्दीन शेख़ साहब, रिटायर्ड बैंक मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक जनाब हाजी अब्दुल समद खान साहब, रिटायर्ड पटवारी मौलाना कुदरतुल्ला खान साहब, रिटायर्ड हेड कांस्टेबल जनाब अताउल्लाह खान, जनाब खलील खान, जनाब रफीक शेख़, अहमद गुल पठान, मदरसा कमेटी से जावेद ख़ान, शहादत खान, सिराज खान, आवेश खान आदि समाज जन मौजूद थे।



from New India Times https://ift.tt/3a1y7Sl