नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के समस्त 18 वार्डों में हो रहे हैं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य, भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा मनमानी कर घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप

मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के समस्त 18 वार्डों में निर्माण कार्य जारी है। कहीं सड़क निर्माण, कहीं नाली निर्माण तो कहीं अन्य निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा विकास कार्यों के नाम पर कराए जा रहे हैं किंतु इन समस्त निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार और खुलेआम लूट मची हुई है। ठेकेदार अपनी मनमानी कर निर्माण कार्य को घटिया तरीके से कर रहा है वहीं वार्ड वासियों की शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहे हैं ना ही निर्माण कार्यों की जांच की जा रही है और ना ही घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाई जा रही है। ऐसे में अब नगर के समस्त वार्डों में हो रहे निर्माण कार्य पूर्ण घटिया क्वालिटी के हो रहे हैं जिसकी शिकायतें भी लगातार वार्ड वासियों द्वारा की जा रही हैं। वर्तमान में नगर के वार्ड क्रमांक 7 में आधी अधुरी नाली निर्माण का कार्य हुआ है जो पूर्ण गुणवत्ताहीन ढंग से ठेकेदार द्वारा कराया गया है। वार्ड वासियों की शिकायत के उपरांत भी नगर पालिका परिषद के किसी भी अधिकारी और इंजीनियर ने इसकी सुध नहीं ली है और वार्ड वासियों की शिकायत को अनसुना किया जा रहा है। वार्ड वासियों की शिकायत के बाद सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दिया गया है ऐसे में अब अधूरा और घटिया निर्माण कार्य पूर्ण होगा या नहीं इस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

अन्य भागों में भी घटिया निर्माण कार्य की खुल रही है पोल

शहर के वार्ड क्रमांक 7 में नाली निर्माण कार्य आधा अधुरा व घटिया मटेरियल द्वारा किया गया है शिकायत के बाद भी नहीं हो पाया समाधान साथ ही नगर के अन्य भागों में भी जगह-जगह घटिया निर्माण कार्यों की पोल खुल रही है। नगर वासियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा मोटी कमाई करने के लिए और अधिकारी मोटा कमीशन पाने के लिए निर्माण कार्यों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में नगर पालिका परिषद खुद सवालों के घेरे में आकर खड़ी हो गई है। नगर वासियों द्वारा नगर पालिका प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से निर्माण कार्यों की सुध लेने की मांग की गई है जिससे नगर में हो रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो सकें..।



from New India Times https://ift.tt/3o0Fb6o