भारत ने स्वदेशी हॉक आई विमान से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का सफल परीक्षण किया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने देश के इस पहले स्मार्ट हथियार का परीक्षण ओडिशा के तट से किया। वेपन 100 किलोमीटर दूर स्थित रडार, बंकर, टैक्सी ट्रैक, रनवे समेत किसी भी ठिकाने को तबाह कर सकता है। डीआरडीओ द्वारा विकसित इस 125 किलो वजनी हथियार का पहले जगुआर विमान से हथियार का सफल परीक्षण हुआ था।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3o9fiBD
via IFTTT

Social Plugin