नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को WhatsApp Pay को अप्रुवल दे दिया। तीन साल पहले जब UPI भारत में शुरू हुआ था तब से WhatsApp इस फीचर पर काम कर रहा था। ऐसे में इसकी टेस्टिंग भी पहले की जा चुकी है। अप्रुवल के बाद अब इसको लॉन्च कर दिया गया है। आमतौर पर सभी के फोन में WhatsApp होता है, ऐसे में अब आपको UPI के लिए कई सारे ऐप डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2JGLldI
via IFTTT

Social Plugin