नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल अपने प्रचार पर रोजाना करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए। आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में अखबारों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और होर्डिंग्स आदि में विज्ञापनों के माध्यम से करदाताओं के लगभग 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए। सरकार की तरफ से यह राशि खुद के प्रचार पर खर्च की गई। मुंबई के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने आरटीआई के तहत इस संबंध में जानकारी मांगी थी। मोदी सरकार की तरफ से कुल 713.20 करोड़ रुपये में से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर 317.05 करोड़ रुपये, प्रिंट मीडिया पर 295.05 करोड़ रुपये और आउटडोर मीडिया के जरिये 101.10 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च किए गए।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35Tk3Iy
via IFTTT
Social Plugin