भिंड-मुरैना कलेक्टरों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा - MPRENA MP NEWS

मुरैना। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 के लिए मतदान में कांग्रेस पार्टी ने भिंड एवं मुरैना के कलेक्टरों पर पक्षपात का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि दोनों जिलों में कई प्रशासनिक अधिकारियों ने खुलकर भाजपा के पक्ष में काम किया और कलेक्टर ने उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका। 

कांग्रेस पार्टी ने चंबल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा: रामनिवास रावत

कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामनिवास रावत ने बताया कि विगत उपचुनाव में चंबल संभाग के भिंड एवं मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा सत्ता दल भाजपा के दबाब में भाजपा प्रत्याशियों को अनैतिक सहयोग करने के संबंध में हमने चंबल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में पुनर्मतदान की मांग 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री रामनिवास रावत बताया कि प्रदर्शन के बाद चंबल कमिश्नर को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है प्रभावित पोलिंगो पर पुनः मतदान कराया जाए और हिंसा करने व चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

7 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32jILk4