अमानगंज में ही बी.एम.ओ ऑफिस को स्थापित रखने तथा स्थानीय नेताओं की सद्बुद्धि के लिए निकाला गया सद्बुद्धि मार्च

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

विगत दिनों से सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से गुन्नौर क्षेत्र के स्थानीय नेताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज से बीएमओ ऑफिस को गुन्नौर स्थानांतरित कर दिये जाने की की जा रही है, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। इसके पूर्व भी प्रशासन ने विधानसभा मुख्यालय अमानगंज से गुन्नौर स्थानांतरित करके अमानगंज की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया था।ऐसे में एक बार फिर बीएमओ कार्यालय अमानगंज से गुन्नौर स्थानांतरित करने की मांग से क्षेत्र की जनता के मन में सत्ता दल एवं स्थानीय नेताओं के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है । जो कब बारूद बनकर विस्फोट हो जाए मालूम ही नहीं। नेता चाहे सत्तापक्ष के हों या विपक्ष के, उन्हें ऐसी घटिया राजनीति से बाज आना चाहिए, वरना उन्हें अमानगंज में प्रवेश करते ही काले झंडे दिखाए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज के द्वारा आसपास के करीब 400 गांव को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। अमानगंज क्षेत्र के स्थानीय नेताओं से भी गुजारिश की गई है कि आप भी अपने नगर के लिए कुछ तो करे।ज्ञापन के माध्यम से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया गया है यदि भविष्य में इस प्रकार की खबर प्रकाश में आती है तो क्षेत्रीय जनता आमरण अनशन, बाजार बंद उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करने पर विवश होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।



from New India Times https://ift.tt/2JGk0Z8