थांदला जनजाति विकास मंच की बेठक संपन्न

रहीम शेरानी/अब्दुल कुददुस शेख, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के थांदला जनजाति विकास मंच की थांदला खण्ड की बैठक स्थानीय बावड़ी मंदिर पर संपन्न हुई, जिसमें जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया जायेगा तथा सभी से भगवान बिरसा के जन्मदिवस पर समाज के विभिन्न वर्ग में भी जनजाति क्रांतिकारी को याद कर जनजाति गौरव दिवस मनाया जाना सुनिश्चित किया गया।

इस बैठक में शांतु बारिया, रूपसिंह, प्रकाश, तानसिंह, गेंदालाल, मानसिंह, दुर्गेश, तेरसिंह, पप्पू, दिलीप, मोहन, बलवीर, मुकेश, सुरेश, सुनील, अनिल, मदन, नथिया महराज, यशवंत, बामनिया आदि उपस्तिथ थे।



from New India Times https://ift.tt/32nu27P