चीन में दूसरे देशों से आए फ्रोजन बीफ मीट और उसके पैकेट पर जिंदा कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक ब्राजील से आए फ्रोजन बीफ मीट और सऊदी अरब से आए झींगे के पैकेट पर जिंदा कोरोना वायरस मिला है। वुहान में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है, 'अधिकारियों ने तीन फ्रोजन बीफ मीट के नमूनों की कोरोना जांच की और इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है'।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3f5sF2L
via IFTTT

Social Plugin