फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही से फिर हुई एक श्रमिक की मौत

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिला के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में मोनी फ़र्टिलाइज़र में शुक्रवार को एक महिला श्रमिक की काम करते समय ग्राइंडर मशीन के बेल्ट में फंस जाने से मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही फैक्ट्री में मृतक के परिजनों की भीड़ लग गई। मृतका का नाम गीताबाई पति विनू डामोर उम्र 30 वर्ष है।

फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से लगातार हो रहे हैं हादसे

प्रबंधन की लापरवाही के चलते कुछ माह पहले इसी फैक्ट्री में 20 वर्षीय युवक की सीमेंट चद्दर का शेड बनाते समय सीमेंट की चद्दर टूट जाने से 30 फीट ऊपर से गिरने से मृत्यु हो गई थी। अल्प समय अंतराल में ही फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से हुई यह दूसरी घटना है।
इधर घटना की सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही एसडीओपी मनोहर लाल गवली पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।
फैक्ट्री में परिजनों एवं संबंधियों की काफी भीड़ लग गई थी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला मशीन के पट्टे में फंस जाने से मृत्यु होना बताया गया है। फिल्हाल मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर आगे जांच की जा रही है।



from New India Times https://ift.tt/38jE2mo