अबरार अहमद खान, स्टेट ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

जमीअत सदभावना मंच द्वारा हर वर्ष दीपावली के मौके पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है लेकीन इस समय हमारे देश में कोरोना काल चल रहा है ऐसे में बड़े आयोजन करना संभव नहीं है पर त्यौहार की खुशियां भी महत्वपूर्ण हैं। जहाँ पूरा शहर और घर आँगन रोशन रहते है वहीं कुछ घर ऐसे भी होते हैं जहां दीपों की रोशनी नहीं पहुंचती है और दीपावली की रौनक कम लगने लगती है। ऐसे जरूरतमंद परिवारों की इस दीपावली को अधिक रौशन करने के लिए जमीअत सद्भावना मंच द्वारा गरीब के घर खुशियों की दीपावली संकल्प के साथ कुछ गरीब परिवारों को राशन प्रदान किया गया ताकि इन जरूरतमंद परिवारों को खुशियों का तोहफा मिल सके। जमीअत सदभावना मंच की ओर से हाजी मोहम्मद इमरान, मुफ्ती क़ाज़ी मोहम्मद राफे, नरेश भाई, हनीफ़ अय्यूबी ने ज़रूरतमंद बच्चो में दीवाली के दीप फुलझड़ी आदि वितरण कर दीपावली की बधाई दी।
from New India Times https://ift.tt/3kxTzl4
Social Plugin