राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "डबल इंजन" नारे पर पर हमला करते हुए इसे ट्रबल इंजन करार दिया. बता दें कि पीएम मोदी द्वारा कहा गया डबल इंजन का नारा भाजपा-जनता दल (यूनाइटेड) गठबंधन के लिए नारा था, लेकिन जेल में बंद लालू यादव ने दूसरे चरण की वोटिंग से पहले इसे "ट्रबल (मुसीबत) इंजन" कहा है.
आरजेडी नेता ने अपने ट्वीट में कहा कि यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और जेडीयू की सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त ड़बल इंजन कहां था?
यह ड़बल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है।
लॉकडाउन में फँसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त ड़बल इंजन कहाँ था?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 1, 2020
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3mDulD6
via IFTTT
Social Plugin