त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी अनुविभागीय पुलिस पूजा शर्मा के द्वारा गुरुवार को थाना परिसर में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का मिलन समारोह रखा गया। जिसमें दीपावली त्यौहार की सभी सदस्यों को शुभकामना प्रेसित करते हुये सभी सदस्यों को निःशुल्क जनसेवा में ड्यूटी के लिये धन्यवाद दिया व समारोह में सभी सदस्यों को सामग्री में डण्डा, कैप, सीटी आदि वितरित किये गये। जिसमें गौरझामर, केसली, देवरी, महाराजपुर थानों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम दौरान पुलिस अधिकारी पूजा शर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य पूरे मध्यप्रदेश में निःशुल्क जनसेवा दे रहे हैं जो बड़े ही धन्यवाद के पात्र हैं। रक्षा समिति के सदस्यों को शासन द्वारा जल्द ही लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है। मैं समिति के सदस्यों में पुरुष के साथ जो महिला सदस्य भी हैं उनको धन्यवाद देती हूं कि आप सब और महिलाएं सदस्य बने जिससे क्षेत्र में होने वाले शराब के धन्धे, झगड़े व अवैध प्रकार के कई व्यापारों की पुलिस को सूचना देकर प्रतिबंधित करवाने में सहयोग करेंगे। मैं भरोसा दिलाती हूँ कि आप सब के साथ हमेशा खड़ी हूं, जब भी आपको पुलिस के सहयोग की आवश्वयकता होगी पुलिस आपके साथ होगी, हम सब को मिलकर अपराधों पर अंकुश लगाना पड़ेगा तब ही क्षेत्र में अपराध कम होंगे। इस दौरान देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर आरडी टेकाम, आरक्षक लक्ष्मी यादव व रक्षा समिति अध्यक्ष राजेश मिश्रा के साथ क्षेत्र के सभी थानों के रक्षा समिति सदस्य उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/38EjchG
Social Plugin