यस बैंक मामले में धोखाधड़ी के आरोपी राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत से गुरुवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 3700 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में रोशनी कपूर को जमानत दे दी है। रोशनी को तलब किया था, इस केस में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में नामजद आठ लोगों में से एक नाम रोशनी का भी हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35p2Ozz
via IFTTT

Social Plugin