एक तरफ अमेरिका में भारतीय मूल की कमला हैरिस उप-राष्ट्रपति बनने की तरफ हैं तो दूसरी यहां से हजारों किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड को पहली भारतीय मंत्री मिल गई हैं। भारत में जन्मीं प्रियंका राधाकृष्णन को सोमवार को प्रधानमंत्री जेसिंदा आरड्रेन की कैबिनेट में जगह मिली है। प्रियंका को आरड्रेन की कैबिनेट में विविधता, समावेशी और नस्लीय समुदाय के विभाग का मंत्री बनाया गया है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2GsKw76
via IFTTT

Social Plugin