ट्रैफिक पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग

गुलशन परूथी, दतिया (मप्र), NIT:

पुलिस कप्तान गुरूकरण सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीएम सुमीत अग्रवाल के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी होतम सिंह बघेल ने पुलिस बल के साथ दिनारा रोड़ चौंकी के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की और चालानी कार्रवाई की गई।वाइको पर तीन बैठें लोगों बिना हेलमेट बिना कागज की गाड़ियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। यातायात थाना प्रभारी होतम सिंह बघेल ने वाइक चालको को समझाइश दी की वाइक पर तीन लोग बैठकर न घूमें और जब भी बहार वाइक से निकले हेलमेट पहन कर निकलें। चैकिंग के दौरान यातायात थाना प्रभारी होतम सिंह बघेल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।



from New India Times https://ift.tt/2IaCIqX