मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत दिनों भारत कि दोनों सदनों में कृषि सुधार विधेयक को पारित कर देश के किसान भाइयों को इस विधेयक का लाभ कैसे मिले इस विषय पर बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत किया गया कि भारत कृषि प्रधान देश है, कृषक को उसकी फसलों का उचित मूल्य कैसे मिले, भारत के प्रधानमंत्री ने इस विधेयक को लाकर किसानों की आय को दोगुना करने हेतु यह विधेयक संसद में पारित किया गया। उक्त विधेयक से कृषकों को भरपूर लाभ मिलेगा।
जुन्नारदेव नगर मंडल के अध्यक्ष नवजीत जैन मोनू के निर्देशानुसार वार्ड में उक्त बैठक का आयोजन कर कृषि विधेयक पर विस्तृत चर्चा कर उक्त कृषि बिल से किसानों को क्या लाभ भविष्य में होने जा रहे हैं वार्ड में चर्चा करते हुए वार्ड प्रभारी संजय जैन ने कहा कि किसानों की समृद्धि व आर्थिक तथा पारिवारिक व्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा राष्ट्रीय कृषि सुधार बिल से किसानों को होने वाले लाभ तथा पूर्व के 10 वर्षों की राज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया आप ने वर्षो से केंद्र वार्ड प्रभारी में स्थापित भाजपा की सरकार द्वारा अपने संकल्प पत्र में वर्णित सभी वादों को पूर्ण करने का काम किया बैठक में मैं वार्ड सह प्रभारी श्याम खादीकर, राजेश बंदेवार, उमेश यादव, रामजी लाल यादव, विजयपाल, सुजल वानखेडे, भोला नायक, मुबारिक खान, मिथिलेश तिवारी, फारुख खान एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता वार्ड की बैठक में उपस्थित रहे बैठक का संचालन वार्ड प्रभारी श्याम खादीपुरे ने किया।
from New India Times https://ift.tt/3llvMGp
Social Plugin