भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी जिस तरह से लगातार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपेक्षा कर रहे हैं, इससे अब उनकी विदाई तय मानिए। जल्द ही प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व के लिए नई जंग छिड़ने वाली है।
डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब तो दिग्विजय सिंह जी भी इशारों ही इशारों में कमलनाथ को विदाई का संकेत देने लगे हैं। लेकिन अभी कमलनाथ जी समझ नहीं पा रहे हैं। आने वाली 04 तारीख को वो भी समझ जाएंगे।
संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ सरकार की असफलताओं को छुपाने के लिए ही चुनाव में ऊल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। उनके पास जनता को बताने के लिए कोई असल उपलब्धि है ही नहीं।
21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/37rax1r
Social Plugin