क्या आइटम है / कमलनाथ ने चुनाव आयोग को जवाब दिया, माफी नहीं मांगी - MP NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को चुनावी सभा में "क्या आइटम है" वाक्य से संबोधित करने वाले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने चुनाव आयोग को उसके नोटिस का जवाब दे दिया है। अपने जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया। श्री कमलनाथ ने अपने शब्दों के लिए माफी नहीं मांगी। 

राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तंखा ने बताया कि कमलनाथ ने निर्धारित समय अवधि के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है। अपने जवाब में कमलनाथ ने 40 साल के निष्कलंक लोकसभा के इतिहास का जिक्र किया है। साथ ही यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में हार के डर से मुद्दा बदल रही है। 

श्री कमलनाथ इससे पहले भी अपना बयान वापस लेने या फिर उसके लिए माफी मांगने से इंकार कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी के बाद नंबर दो कि नेता राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था परंतु कमलनाथ ने राहुल गांधी के बयान को उनके निजी विचार बताया और अपने बयान पर अड़े हुए हैं।

23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3kjrxKK