उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जनपद के दीवानी न्यायालय में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया. यहां 7 साल बाद डेढ़ साल की बच्ची के साथ बलात्कार व हत्या के मामले में अभियुक्त को दोषी करार दिया गया और उसे फांसी की सजा सुनाई गई. कोर्ट के इस फैसले से पीड़ित पक्ष को न्याय तो मिला ही अपराधियों में भी एक कठोर संदेश गया. मामला दीवानी न्यायालय के विशेष पॉक्सो न्यायालय का है, जहां न्यायाधीश विजयपाल ने अभियुक्त को मौत की सजा सुनाई.
सलोन कोतवाली क्षेत्र डेढ़ साल की बच्ची के साथ जितेन्द्र सिंह नाम के एक व्यक्ति ने रेप किया था. मामला 2014 का है, जब जितेंद्र डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अपने साथ ट्यूबवेल पर ले गया और उसके साथ घिनौना कृत्य किया. इसके बाद उस मासूम की दर्दनाक हत्या कर दी. यही नहीं मौत के बाद जितेंद्र ने मासूम बच्ची की लाश को छुपा भी दिया. काफी मशक्कत व कड़ी पूछताछ के बाद जितेंद्र ने बलात्कार के बाद हत्या की बात को स्वीकार लिया, जिसके बाद पुलिस ने उस मासूम बच्ची की लाश को भी बरामद कर लिया और मामला संबंधित धाराओं में थाने में दर्ज हो गया.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Ho3NqO
via IFTTT
Social Plugin