मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

व्यवहार न्यायालय जुन्नारदेव में लायंस क्लब जुन्नारदेव द्वारा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश छिंदवाड़ा श्री बी एस भदौरिया न्यायाधीश गण सोमप्रभा चौहान रुपेश नायक एवं सुश्री सुधा पांडे एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र राव उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा सचिन सलीमुद्दीन वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव राजेंद्र शर्मा तरुण जैन आरडी भोंडेकर रंजीता डेहरिया सुषमा मीनाक्षी शर्मा एवं सभी अधिवक्ता गण एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री नितिन राजोरिया राकेश जैन विनोद जुनेजा निरंजन राय राजेंद्र शर्मा एवं समस्त पदाधिकारी एवं अधिवक्ता की गरिमा में उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम तथा पक्षकारों के शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर का शुभारंभ श्री डी जे साहब द्वारा किया गयावाटर कूलर संतोष सोनी द्वारा अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में दी गईमाननीय डी जे 7डीजे साहब एवं धर्मेंद्र राव नितिन राजोरिया राकेश जैन; द्वारा उद्बोधन दिया गया मंच संचालन सचिव सलीमुद्दीन ने किया एवं आभार व्यक्त वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
from New India Times https://ift.tt/3dKxHkv
Social Plugin