5,000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ Huawei Y7a लॉन्च



Huawei ने आज इंटरनेशनल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। यह मोबाइल Huawei Y7a नाम के साथ लॉन्च हुआ है जिसने मलेशियन मार्केट में एंट्री ली है।  Huawei Y7a एक लो बजट डिवाईस है जो बड़ी बैटरी और पंच-होल डिसप्ले के साथ ही क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है।

Huawei Y7a को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो ईएमयूआई 10.1 पर काम करता है। इस फोन में हुआवई का ही किरीन 710ए चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो हुआवई का यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ यह फोन 120डिग्री FoV वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल कर डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए हुआवई वाई7ए में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Huawei Y7a एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है . Huawei Y7a स्मार्टफोन 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। Huawei Y7a स्मार्टफोन मलेशिया में 4 जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की कीमत RM 799 यानि भारतीय करंसी अनुसार 14,000 रुपये के करीब है। 



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Td3otx
via IFTTT