संविधान बचाओ कल्याण समिति मप्र की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

संविधान बचाओ कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक श्री आरिफ मसूद विधायक की सहमति से पूर्व पार्षद श्री मेवालाल कनर्जी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई है।

कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी जो संगठन का विभिन्न क्षेत्रों में दायित्व संभालेंगे उन सभी पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:-

  1. अध्यक्ष- श्री मेवालाल जी कनर्जी/प्रभूदयाल कनर्जी
  2. वरिष्ठ उपाध्यक्ष- एड. अनिल जैवार (अन्नू)/श्री आर. पी. जैवार
  3. दिलावर ओसवाल/श्री बच्चू लाल ओसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष
  4. एड. अर्पित यादव / श्री लक्ष्मण यादव उपाध्यक्ष
  5. विशेष राय सक्सेना / श्री हरीश राय सक्सेना उपाध्यक्ष
  6. दीपक साहू / श्री श्याम लाल साहू उपाध्यक्ष
  7. सुधाकरराव पताइत / श्री भीमराव पताइत महासचिव
  8. ऐनुल यकीन / श्री अनवर अहमद संगठन मंत्री
  9. अब्दुल नफीस / श्री अब्दुल रशीद कोषाध्यक्ष
  10. राकेश वर्मा / श्री बालादीन वर्मा सचिव
  11. नईम अहमद सैफी / श्री नूर सलीम सैफी सचिव
  12. मोहम्मद अफसर / श्री शेख मुनीर सचिव
  13. मुबीन शीशगर / श्री हनीफ शीशगर सचिव
  14. श्रीमती पूजा रघुवंशी / श्री राजेश रघुवंशी सचिव
  15. अब्दुल फहीम / श्री अब्दुल शफीक सचिव
  16. अमरदीप घोसरे / श्री दीपक घोसरे सचिव
  17. डॉ. मोहम्मद नफीस सैफ़ी / श्री डॉ. अब्दुल हफीज. सैफ़ी सचिव
  18. प्रमोद सोनी / श्री आत्माराम सोनी सचिव
  19. अभिषेक चौधरी / श्री चम्मालाल चौधरी सचिव एवं प्रभारी जिला विदिशा
  20. कृष्ण कांत चौधरी / श्री प्रेमदास चौधरी आई टी सेल

*21. एडवोकेट सैयद राशिद अली / स्वर्गीय अशरफ अली वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ सलाहकार।

  1. कादर खान / श्री रुस्तम खान अध्यक्ष हुजूर विधानसभा।



from New India Times https://ift.tt/3gSsoQ5