हत्या के इनामी आरोपी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

हत्या कर ग्वालियर पुलिस की नजरों से फरार हुए एक आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के ऊपर ग्वालियर पुलिस की ओर से ₹30000 का इनाम भी घोषित था जिसे क्राइम ब्रांच के डीएसपी रत्नेश तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में फरार गिर्राज यादव निवासी अशोकनगर पुलिस की नजरों से फरार होकर शहर की सीमा में दाखिल हुआ है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच डीएसपी रत्नेश तोमर ने अपनी टीम को एक्टिव कर आरोपी गिर्राज की धरपकड़ की योजना बनाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।



from New India Times https://ift.tt/2Dd7T2I