अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रशासनिक ढांचे में भारी फेरबदल करते हुये भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 103 अधिकारियों के तबादले किये हैं। जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य सचिव डीबी गुप्ता के स्थान पर राजीव स्वरूप को नया मुख्य सचीव बनाया गया है। उक्त तबादला सूची मे सात अतिरिक्त मुख्य सचिव, आठ प्रमुख सचिव, दस से ज्यादा सचिव, सतरह जिला कलेक्टर्स व पांच सम्भागीय आयुक्त भी बदल दिये गये हैं|
उक्त भारी फेर बदल में अनेक जिला कलेक्टर भी बदले गये है पर प्रदेश में पोस्टेड दो मुस्लिम जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ जाकीर हुसैन व झूंझुनू उमरदीन खान पर विश्वास जताते हुये उन्हें नहीं बदला गया है। इसी तरह सीधे तौर पर बने आईऐएस में कमर उल जमा चौधरी को आयुक्त, नगर निगम उदयपुर व अतर अमीर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जयपुर के पद पर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त अतर अमीर की पत्नी टीना ढाबी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीगंगानगर लगाया गया है।
कुल मिलाकर यह है कि जयपुर कलेक्टर पद पर इतिहास मे दूसरी दफा राजस्थान प्रशासनिक सेवा से पद्दोनत होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (ओबीसी वर्ग) बनने को लगाया है। वहीं पहले से लगे दोनों मुस्लिम कलेक्टर्स पर विश्वास जताते हुये उन्हें हटाया नहीं गया है।
from New India Times https://ift.tt/2ZAWyRl
Social Plugin