गौरवशाली सामाजिक संस्था ने महिला थाना पड़ाव को आभार पत्र देकर किया सम्मानित

संदीप शुकला/बरखा श्रीवास्तव, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गौरवशाली सामाजिक संस्था की कार्यालय मीडिया प्रभारी अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कोविड-19 एवं संस्था के संकल्प कोई भूखा ना सोए में जिन लोगों ने अपना सहयोग व समर्थन एवं कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम में बचाव हेतु सराहनीय पहल की गई थी जिसे ध्यान में रखते हुए गौरवशाली सामाजिक संस्था ने आभार व्यक्त करते हुए आभार पत्र देकर सम्मानित कर रही है। महिला पुलिस थाना पड़ाव ग्वालियर की थाना प्रभारी शैलजा गुप्ता, उपनिरीक्षक शैलजा सिंह के अलावा मौजूद पुलिस स्टाफ व ग्वालियर शहर के डॉक्टर अनिल कुमार महदेले को संस्था परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप निरीक्षक शैलजा सिंह के जन्मदिन पर पुष्पाहार देकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गौरवशाली सामाजिक संस्था परिवार की संस्थापिका अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा, सह सचिव वासुदेव मिश्रा, कार्यालय एवं मीडिया प्रभारी अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव, सदस्य नीलम कुशवाह ने संकल्प कोई भूखा ना सोए में प्रतिदिन की भांति अचलेश्वर मंदिर स्थित बाबा जी, सड़क पर निवासरत महिला परिवार को सूखा राशन सामग्री पहुंचाई।



from New India Times https://ift.tt/3f29C8V