फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा के अंतर्गत विकासखंड मिहींपुरवा पावर हाउस रायबोझा के ग्राम पंचायत मदरिया के मजरा खन्नापुरवा में दो दिन पहले भी करंट लगने से एक युवक की जान गई थी वहीं पर आज फिर एक बेजुबान जानवर करंट की चपेट में आकर अपने प्राणों को त्याग दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद ने बताया कि वारिस पुत्र असगर कि भैंस को आज रात करंट लगने से मौत हो गई| उन्होंने बताया कि ऐसी कई घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी हैं| सबसे बड़ी बात यह कि जब कभी विधुत विभाग के अधिकारियों को फोन करो तो उनका फोन नहीं उठता है,
संबंधित जेई को कई बार फोन से संपर्क किया गया परंतु संबंधित जेई द्वारा फोन नहीं उठाया गया|
यह एक ही हादसा नहीं है पावर हाउस रायबोझा के अंतर्गत आए दिन हादसे पर हादसा होते रहते हैं फिर भी जेई और संबंधित अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है| इस महीने का आंकड़ा देखा जाए तो कई बेजुबान जानवर और कई लोगों के करंट की चपेट में आने से जान जा चुकी है|
वहीं 11000 केवी की लाइन नीचे लटक रही है लेकिन कई बार एसडीओ को जानकारी देने के बाद भी कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है, आखिर विद्युत विभाग के अधिकारी कौन सी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं|
from New India Times https://ift.tt/2ZP5Vgt
Social Plugin