खबर का असर: कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, प्रशासनिक आमले ने शुरू की चालानी कार्रवाई

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन सख्त हो गया है और झाबुआ जिले के मेघनगर साई चौराहे पर प्रशासनिक अमले ने कार्यवाही शुरू कर दी है|वाहन चालकों, राहागीरों को मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है|

झाबुआ में पूर्व में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है|
झाबुआ शहर वैसे तो लॉक डाउन के पहले कोरोना मुक्त था। समुचे शहर ने लॉक डाउन का पालन कर शासन प्रशासन को भरपुर सहयोग कर लॉक डाउन का पालन किया।
शासन प्रशासन ने भी पुर्ण ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य पथ पर चल कर झाबुआ जिले के शहर की हिफाजत की जिले के कर्मठ जुझारु कलेक्टर महोदय भी कोरोना को लेकर संजीदा थे तो पुलिस विभाग भी कहा पिछे हटा उन्होंने भी रात दिन कर्त्तव्य पथ पर चल कर खरे उतरे।
स्वास्थ्य विभाग का अमला भी बिना भेद भाव के निडर होकर दवाखाने से लेकर सडक तक डटे रहे ओर सेवा देने से नही चुके वही समाज सेवको ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी खूब किया।
सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद तो बनता ही हे ।
लॉक डाउन काल पुर्ण होकर अनलोक 1 – 2 के आते ही कोरोना मरीजों की संख्या झाबुआ जिले में चिंतित करने वाली हो गई।
लॉक डाउन खुलते ही जन जिवन सामान्य सा हो गया, सडकें खचाखच भीड़ से पटने लगी तो जन सामान्य के मन से कोरोना महामारी का डर भाग गया जैसी मानसिकता के कारण आज झाबुआ शहर लाल घेरे में आ रहा है। झाबुआ शहर के कई क्षेत्रों मे कोरोना संदिग्ध और मरीज मिलने से सरकारी आकडा दो अंकों में पहुंच चुका है।
पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को फिर से कड़ा रुख अपना ने की जरुरत है नहीं तो फिर मचेगा हाहाकार!



from New India Times https://ift.tt/2ZV0axs