वृक्ष लगाकर करें वृक्षों की देख-रेख: कलेक्टर दीपक सिंह

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह ने आज गुरुवार को अचानक करीब एक बजे देवरी तहसील की सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख पीने का पानी, शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था अच्छी तरीके से जल्द सुचारू कराने के एसडीएम देवरी को निर्देश दिये|

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर के पास अजीविका प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये बनाये जा रहे मास्क व अन्य कपड़ों को देख तारीफ की व सभी को बधाई दी इसके बाद भ्रमण करते हुये बीरआरसी ऑफिस पहुंचकर सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ वी आर सी परिसर में वृक्षारोपण किये| जिसमें कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये की वृक्षारोपण किये जा रहे वृक्षों की रख रखाव की व्यवस्था कर देख रेख भी करें| इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया व कार्यालय के सभी विभाग के कर्मचारियों की जानकारी कर तहसील के सभी पेडिंग कार्यों को तेजी से करने के निर्देश तहसीलदार को दिये| तहसील ऑफिस निरीक्षण के बाद शासकीय संजय निकुंज देवरी उधानिकीय विभाग (नर्सरी )ऑफिस पहुंच कर कलेक्टर द्वारा वृक्षों के बारे में जानकारी ली गई व कहा कि वृक्ष तो ज्यादा मात्रा में हैं फिर भी और अधिक वृक्ष रखने के प्रयास करने की बात की| नर्सरी भ्रमण के बाद नौरादेही अभ्यारण पहुंच कर एसडीओ वन विभाग के साथ चौकी में भोजन कर अभ्यारण का भ्रमण किया|



from New India Times https://ift.tt/3eejiM0