फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों से अच्छे से वर्ताव करने को लेकर बराबर मुहिम चला रहे हैं लेकिन कुछ पुलिस कर्मी इसका उलघंन कर उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ताजा मामला रिठौरा मोड़ थाना जरवल रोड क्षेत्र का है जहाँ मंगलवार शाम एसआई उदित नारायण वर्मा, एसआई वृजराज प्रसाद ने कवरेज करने गए पत्रकार ने चेकिंग अभियान व गाड़ी चालान की रिपोर्ट मांगी तो कहा कि चलो हम आपकी गाड़ी पर ही देते हैं और उसी की फोटो भी खींच जाएगी| पत्रकार ने कहा कि हम कवरेज करने आए हैं लेकिन दरोगा साहब ने एक भी ना सुनी और अशोभनीय भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि हम अपने बाप की भी नहीं सुनने वाले। अभद्रता की और विरोध करने पर जबरन गाड़ी का चलान काट दिया। वहीं पत्रकार के साथ अभद्रता की जानकारी मिलते ही पत्रकारों में आक्रोश फैल गया।
from New India Times https://ift.tt/3echvai
Social Plugin